¡Sorpréndeme!

Gujarat Election 2022: BJP के प्रचार का अनोखा ढंग, PM Modi की replica संग सेल्फी खिंचवाने का ऑफर

2022-11-16 6 Dailymotion

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव प्रचार का दिलचस्प अंदाज देखना हो तो अहमदाबाद (Ahmedabad) आइये, यहां बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता को भुनाने का एक बेहद दिलचस्प अंदाज निकाला है। 'अग्रेसर गुजरात' (Agresar Gujarat) नाम की मुहिम के तहत शहर में जगह-जगह पीएम मोदी (PM Modi) के पुतले रखे गए हैं, जिनके साथ बैठकर लोग सेल्फी खिंचवा सकते हैं। मोदी की ये प्रतिकृति (PM Modi replica) मशहूर रेस्त्रां चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) की याद दिलाता है।