शहर में नगर परिषद की और से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत बड़ा कुुआं सब्जी मंडी एवं हेमू सर्कल से वर्षो से लगी केबिनों को हटाए जाने के खिलाफ मंगलवार को लोगों ने सवाईमाधोपुर सर्कल पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।