¡Sorpréndeme!

ठेला जब्त होने पर रो-रोकर बोली Graduate Chaiwali, कहा- बिहार में लड़कियां सिर्फ किचन में रह सकती हैं

2022-11-15 10 Dailymotion

Graduate Chaiwali Priyanka Gupta: बिहार की फेमस ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali Patna) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इस वीडियो में वह रोते हुए बता रही हैं... कैसे उनका ठेला सरकार द्वारा जब्त कर लिया गया है... और उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है... साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे बिहार की लड़कियों को किचन रखने की साजिश हो रही है...