¡Sorpréndeme!

न्यूज स्ट्राइक: बिरसा मुंडा की जयंती पर बीजेपी लागू करेगी पेसा-एक्ट, क्या है जयस का दावा?

2022-11-14 602 Dailymotion

अब तक आदिवासी वोटर्स की फिक्र में घुल रही बीजेपी ऐन बिरसामुंडा की जयंती पर ही उन्हें भूल रही है। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन को आदिवासी जनजाति गौरव दिवस का नाम देकर इसका मान बढ़ाया था। अब उसी खास दिन कोई बड़ा नेता प्रदेश में झांकने तक नहीं आ रहा है। इसकी असल वजह क्या है, सुनकर शायद आप भी चौंक जाएंगे।