¡Sorpréndeme!

Delhi Crime Live-in Partner ने शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक हर रात 2 बजे लगाए टकड़े ठिकाने Shraddha Wakar

2022-11-14 2 Dailymotion


दिल्ली में करीब 5 महीने पहले अपनी 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या और फिर शव को गायब करने का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी आफताब पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और श्रद्धा के शव को खोजा जा रहा है.आरोपी 28 साल का है और मुम्बई का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किये थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे. 8 नवंबर को 59 साल के विकास मदान वाकर ने अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी.

#Delhi #LoveJihad #Delhi #DelhiPolice #FIR #Mahroli #HWNews