'बिग बॉस 16' (Bigg Bogg 16) में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स की टांग खिंची। शेखर सुमन की मजेदार कॉमेडी देख कंटेस्टेंट्स हुए हं-हंस कर पागल हो गए। वहीं बिग बॉस में बच्चों की टोली आई है, जो घर में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा दिखाने का काम करेंगे।