¡Sorpréndeme!

G20 Summit: PM Modi आज पहुंचेंगे इंडोनेशिया के बाली, इन मुद्दों पर बड़े नेताओं से होगी चर्चा

2022-11-14 4,951 Dailymotion

G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को G20 की बैठक होने वाली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होने आज बाली पहुंचेंगे। 45 घंटों की इस यात्रा में वे 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में G20 में शामिल देशों के 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकत भी शामिल है।