Maharashtra Politics: इतिहास- इंदिरा-बाला साहेब के बाद राहुल गांधी-आदित्य ठाकरे साथ-साथ
2022-11-12 10,824 Dailymotion
बीजेपी और शिवसेना का साथ लंबा था. महाराष्ट्र में दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे. मगर 2019 में एक बदलाव हुआ. बड़ा भाई छोटा हो गया है और छोटा भाई बड़ा हो गया. अब बड़ा भाई नाराज हो गया कि हमेशा से तो मैं ही बड़ा था तो अब भी मैं ही श्रेष्ठ रहूंगा.