¡Sorpréndeme!

Morena news:भैंसा है या नोट छापने की मशीन, हर महीना कमा कर देता है 12 लाख रुपए

2022-11-12 470 Dailymotion

Morena में आयोजित कृषि मेले में एक भैंसा मेले में पहुंचने वाले किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यह भैंसा किसी नोट छापने वाली मशीन से कम नहीं है। यह भैंसा अपने मालिक को हर महीने 12 लाख रुपए तक कमा कर देता है। इस भैंसा की कीमत अब तक दस करोड़ रुपए लग चुकी है लेकिन इसका मालिक इसे बेचने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।