¡Sorpréndeme!

सतर्कता शाखा का डंडा चला, आठ वाहनों में सामान जब्त

2022-11-12 14 Dailymotion

अतिक्रमण पर सतर्कता शाखा का डंडा चला। ग्रेटर नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थायी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, बांगड़ अस्पताल, जे के लोन अस्पताल, दुर्गापुरा पुलिया के नीचे और जवाहर सर्कल से अस्थायी अतिक्रमण हटाए।