पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi Murder Case में Supream Court ने अहम फैसला सुनाया है। देश की Supream Court ने Rajiv Gandhi हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह आरोपियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। नलिनी और रविचंद्रन ,दोनो 30 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में गुजार चुके थे। 18 मई को SC ने इस मामले में एक और दोषी पेरारिवलन को रिहाई के आदेश दिया था। बाकी दोषियों ने भी उसी आदेश का हवाला देकर कोर्ट से रिहाई की मांग की थी।
#supreamcourt #rajivgandhimurdercase #amarujalanews