#mcdelection2022 #cmkejriwal #bjp
अप्रैल माह में जब तीनों नगर निगमों के एकीकरण के आधार पर एमसीडी चुनाव को टाला गया था, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हार की डर से चुनाव से ‘भागने’ का आरोप लगाया था। उस समय की परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी का यह कदम राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप होते हुए भी पूरी तरह गलत भी नहीं लग रहा था। लेकिन आज भाजपा न केवल निगम चुनावों के लिए तैयार है, बल्कि उसे इस बात का भरोसा भी है कि वह निगम की सत्ता में ‘जीत का चौका’ लगाने में कामयाब रहेगी। छह महीने के अंदर भाजपा में यह आत्मविश्वास कैसे आया? आज की परिस्थिति में दिल्ली नगर निगम की चुनावी पिच पर कौन दल किस स्थिति में है?