¡Sorpréndeme!

Gujarat Election 2022: Gujarat चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, लिस्ट में 160 नामों पर लगी मुहर

2022-11-10 200 Dailymotion

Gujarat विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गई है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। नीचे देखिए प्रेस कॉन्प्रेंस का लाइव वीडियो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भाजपा की central election committee (CEC) की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई थी और औपचारिक ऐलान शेष था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं।

#gujaratelection2022 #bjp #centralelectioncommittee #delhi #pmmodi