#uunchai #rajshreeproductions #Uuchaimoviepremier
फिल्म 'ऊंचाईं' के प्रीमियर के मौके पर सिनेमा के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ दिखाई दिया। अनुपम खेर और सूरज बड़जात्या ने उंचाई के ग्रैंड प्रीमियर के रेड कार्पेट की मेजबानी की, बता दे कि राजश्री प्रोडक्शंस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना 75 साल का सफर पूरा किया है।ऊंचाई के प्रीमियर के दौरान वैसे तो कई हस्तियां शामिल हुईं लेकिन अनुपम खेर की मां दुलारी जब रेड कार्पेट पर आईं तो यह नजारा देखने लायक था।