Himachal Election 2022: आज तक के इतिहास में पांवटा साहिब में इतना असमंजस भरा चुनाव शायद ही कभी रहा हो। सुबह से शाम तक भाजपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशियों के गणित बनते और बिगड़ते रहे हैं। इस बार हर रणनीति, विरोधियों को पीछे धकेलने की योजना रोज ही नया रंग बदल रही है।