¡Sorpréndeme!

अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट राघौगढ़ में क्या है दिग्विजय सिंह की छवि?

2022-11-08 2 Dailymotion

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह आरएसएस के धुर और कट्टर विरोधी माने जाते हैं... और इसी वजह से कई बार उनके बयानों को न केवल आरएसएस बल्कि हिंदू विरोधी भी मान लिया जाता है... उनके बयानों में अक्सर हिंदुओं और आरएसएस को लेकर तीखापन सामने आया है... लेकिन ये तो हुई उनकी एक छवि... लेकिन उनकी एक और छवि भी है... जिसमें वो बिल्कुल अलग तरह से देखे जाते हैं... आखिर क्या है दिग्विजय सिंह की वो दूसरी छवि...