हजारों दीयों की रोशनी में रोशन हुआ शहर देव दीपावली पर सजी दीपमालिका, रोशनी में जगमाते रहे मंदिर -शहर के प्रमुख मंदिरों में बंशीवाला, गोपीनाथ, महालक्ष्मी एवं सती माता मंदिर में सजे हजारों दीये -दीयों की रोशनी में मनाया गया देव दीपावली का पर्व