सांस्कृतिक परंपराओं की जननी काशी की देव दीवाली एक वैश्विक उत्सव बन चुकी है. नौ यूरेशियाई देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) द्वारा काशी को अपनी सांस्कृतिक राजधानी घोषित किए जाने के बाद देव दीवाली का महत्व और बढ़ गया है.