Dev Deepawali Kashi: 108 किलो फूलों से होगा काशी में मां गंगा का श्रृंगार, दुनिया की होगी नज़र
2022-11-07 10,654 Dailymotion
देव दीपावली के अवसर पर राजराजेश्वर शिव की नगरी में आज देवलोक उतर आएगा। सुरसरि की लहरों पर दीपमालाएं इठलाएंगी। देव दीपावली पर दुनिया भव्य और दिव्य काशी का नव्य स्वरूप निहारेगी। शाम ढलते ही उजालों की बरसात से शिवनगरी नहा उठा उठेगी।