¡Sorpréndeme!

बेटी के आशिक की सरेराह चप्पलों से पिटाई, घसीटते, मारते थाने ले गईं

2022-11-06 9 Dailymotion



खुरई में शाम को रेलवे स्टेशन से पुलिस स्टेशन के बीच एक युवक का तमाशा बन गया। लाल शर्ट पहले युवक को एक महिला व दो युवतियां बीच बाजार थाने की तरफ ले जा रही थीं। युवक के हाथ बंधे हुए थे और उसके मुंह से खून टपक रहा था। बावजूद पीछे चल रही दोनों युवतियां उस पर चप्पल बरसा रहीं थी। महिला और दोनों युवतियों ने युवक पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए जमकर धुनाई की है।