¡Sorpréndeme!

एक डर था मन में और किशोरी से छोड़ दिया मां का हाथ, पल झपकते ही हो गई ओंझल...

2022-11-05 102 Dailymotion

कोटा. शहर के एक पुलिस थाना क्षेत्र निवासी किशोरी परिजनों द्वारा शादी करने के लिए दवाब बनाने के कारण घर छोड़कर चली गई। वह जयपुर में 15 दिन तक रही। पुलिस ने उसे जयपुर से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया है।