¡Sorpréndeme!

डेरा ब्यास में मुलाकात के बाद सुंदरनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला

2022-11-05 16 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंडी जिला के सुंदरनगर में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने रोड शो के जरिये लोगों में जोश भरा। पिछली बार मंडी में भाजपा को अच्छी खासी बढ़त मिली थी। लेकिन इस बार बागियों के चलते इस बार समीकरण बिगडे है। प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी के निधन पर दुख जताते हुये मोदी ने कहा कि उन्होंने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। तीन दिन पहले भी उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था। श्याम सरन नेगी ने आखिरी सांस से पहले भी मतदान किया, यह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। सुंदरनगर में राकेश जामवाल को भाजपा ने टिकट दिया है। लेकिन, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर ने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है। वहीं, कांग्रेस ने सोहनलाल ठाकुर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने सुंदरनगर सीट से पूजा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।