¡Sorpréndeme!

Imarti Devi : इमरती देवी पहुंची पंडोखर सरकार के पास, पूछा- चुनाव किसने हराया, बाबा ने दिया जबाव, Video Viral

2022-11-05 175 Dailymotion

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में राजनेताओं की बाबा पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है। दरअसल ग्वालियर में चल रही जया किशोरी की कथा में पंडोखर सरकार विशेष आमंत्रण पर वहां पहुंचे। दरबार में डबरा से चुनाव लड़ी सिंधिया समर्थक इमरती देवी भी वहां पहुंची और उन्होंने अपनी समस्या पंडोखर सरकार को बताई। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बाबा से पूछा कि चुनाव किसने हराया? जिस पर पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि आप की अभी की ही पार्टी के एक नेता ने हराया था आपको। नाम डबरा में जब दरबार लगेगा तब बताऊंगा। पंडोखर सरकार और इमरती देवी का या वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।