¡Sorpréndeme!

Gujarat Election: Cm फेस बनने के बाद गुजरात में Isudhan Gadhvi ने लगाई वादों की झड़ी। Aap Party

2022-11-05 17,959 Dailymotion

#aap #isudhangadhvi #cmface #gujaratcm #kejriwal #aapgujarat
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री फेस बनते ही उन्होंने वादों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी, फसल के दाम, बिजली और सिंचाई पर सबसे पहले काम करेंगे। इतना ही, नहीं उन्होंने बिजली में छूट देते हुए जनता से वादा किया कि आप की पत्नियों को बिजली का बिल नहीं भरना होगा।