¡Sorpréndeme!

सोयाबीन की फसल खेतों में ही सड़ी, मुआवजा देने की जगह सो रही शिवराज सरकार, देखें वीडियो

2022-11-03 56 Dailymotion

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों को लेकर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है...जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार को किसानों की हत्यारी सरकार बताया...पूर्व मंत्री ने कहा कि...2018 में जब कांग्रेस सरकार बनीं थी..उस दौरान शिवराज सिंह चौहान कहते थे कि...किसानों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री को खेतों में जाना पड़ेगा...मंत्रियों को जाना पड़ेगा...लेकिन अब बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन की फसल खेत में ही सड़ गई है...लेकिन शिवराज सरकार किसानों को मुआवजा देने की बजाए सो रही है...
#ShivrajSarkarNews #ShivrajonthetargetofformerministerJituPatwari #MPKisanControversy #ShivrajSarkaristhekilleroffarmers