Shivpuri के सरकारी स्कूल में स्कूल के ही हेड मास्टर ने शराब पार्टी की। हेड मास्टर ने बच्चों की छुट्टी करने के बाद स्कूल के अंदर ही चूल्हा जलाया और उस पर मुर्गा भी पकाया। गांव के लोगों को जब इस बात का मालूम चला तो जागरूक ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया और अधिकारियों को सूचित भी कर दिया। जिसके बाद हेड मास्टर को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।