¡Sorpréndeme!

सचिन पायलट का गहलोत पर हमला, कहा- PM ने गुलाम नबी की थी तारीफ, फिर क्या हुआ ... ?

2022-11-02 2 Dailymotion

राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमाती हुई दिख रही है... सचिन पायलट पहली बार कैमरे पर अशोक गहलोत पर निशाना साधा है... और राजस्थान की राजनीति पर भी बात की है... इस दौरान उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने कल गहलोत की जिस तरह तारीफ की उस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी... बाद में क्या हुआ सब जानते हैं...