¡Sorpréndeme!

Shahrukh Khan ने अपने जन्मदिन पर इस अंदा़ज़ में पूरी की Fans की मन्नत

2022-11-02 6 Dailymotion

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें हर साल उनके फैंस आधी रात को उनके जन्मदिन के दिन उनकी झलक पाने के लिए मन्नत के सामने जमा हो जाते हैं। वहीं हर साल के जैसे इस साल भी शाहरुख ने अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा। देर रात शाहरुख ने फैंस को अपनी झलक दिखाई।