¡Sorpréndeme!

Morbi Bridge Collapse:मोरबी के गुनहगारों को बचाया?, क्या सिर्फ गार्ड-मजदूर ही गुनहगार| Modi| Gujarat

2022-11-01 53 Dailymotion

गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी का केबल ब्रिज गिरने से मरने वालों की संख्या 135 हो चुकी है। इनमें 50 से ज्यादा बच्चे हैं। मौत के इन डराने वाले आंकड़ों के बीच इस घटना के जिम्मेदारों को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है। सोमवार को पुलिस ने इस केस में जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें ओरेवा के दो मैनेजर, दो मजदूर, तीन सिक्योरिटी गार्ड और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं।

#MorbiBridgeCollapse #PMModi #Gujarat #Oreva #Morbi #MorbiBridge #BJP #SuspensionBridge #BridgeCollapse #HWNews