एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर मथुरा में मंगलवार को एनसीसी तिराहे निकट टैंक चौराहे पर यातायात माह-2022 के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी अभिषेक यादव ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी ने कहा कि यातायात में जागरूकता इस वजह से नहीं होनी चाहिए कि चालान हो जाएगा, जुर्माना पड़ेगा बल्कि यह हमारे जान-माल की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर किसी को करना चाहिए। एसएसपी ने लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर यातायात माह को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।