#morbibridge #bjp #bjpgujarat #congress #gujaratassemblyelection
मोरबी के दर्दनाक हादसे का असर अब राजनीति पर भी पड़ता नजर आ रहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के खाते वाली इस सीट पर एक बार फिर कांग्रेस का दबदबा बढ़ सकता है। रविवार शाम को पुल ढहने की वजह से करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल, पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया और रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।