¡Sorpréndeme!

कांग्रेस-बीजेपी दफ्तर में वास्तुदोष! हटाने के लिए होंगे क्या-क्या जतन?

2022-10-31 283 Dailymotion

चुनाव में पॉलीटिकल पार्टीज की जीत हार का फैसला उनकी फुलप्रूफ स्ट्रेटजी करती है, कार्यकर्ताओं की मेहनत करती है या फिर जनता का भरोसा करता है. ये सारे फैक्टर जरूरी होंगे. लेकिन इससे पहले दोनों ही दल वास्तु को लेकर परेशान हैं. ये सही है कि 2023 की जंग जीतने के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों ही एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. लेकिन इसमें किसी एंगल से कोई कमी न रह जाए ये फिक्र भी पूरी है. जिसमें वास्तुदोष भी शामिल है. इसे अंधविश्वास कह लीजिए या आस्था कह लीजिए कांग्रेस खुल कर तो बीजेपी दबी छुपी बातों के सहारे वास्तु के मामले में उलझी हुईं हैं. कांग्रेस तो अपनी पुरानी जीत का जिम्मा भी काफी हद तक वास्तु को दे ही दिया है. बीजेपी अब नई बिल्डिंग पर दांव लगा कर नए रण में उतरने की तैयारी में है.
#MP2023AssemblyElections #MPCongressOfficeVastuDosh #MPBJPOfficeVastuDosh #NewsStrike #HarishDivekar