¡Sorpréndeme!

टिकट ब्लैक से लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट तक, Morbi Bridge हादसे पर उठे 10 सवालों का कौन देगा जवाब ?

2022-10-31 8 Dailymotion

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी (Gujarat Morbi Bridge Collapse) में हुए ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सैकड़ों लोग नदी में समा गए. जो ब्रिज 7 महीने से बंद था अचानक क्यों खोला गया. इस हादसे का असली जिम्मेदार कौन है. आखिर ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है. आपको दस सवाल दिखाते हैं. देखिए और समझिए जवाब किसको देना चाहिए.