¡Sorpréndeme!

सतना के इस गांव में लगेगा स्वच्छता टैक्स, हर महीने ग्रामीणों को देने होंगे 10 रुपये

2022-10-31 4 Dailymotion

सतना की पंचायत ने लगाया गांव में हर घर पर 10 रुपये प्रति महीने का स्वच्छता शुल्क। सतना जिले की रामनगर में स्थित है बड़ा इत्मा पंचायत। लगभग 7,000 लोगों की आबादी वाली इस पंचायत में 3 हजार 100 मतदाता।
ग्राम सभा में पारित किये गये अहम निर्णय
1- प्रति घर 10 रू अनिवार्य स्वक्षता कर लेने का निर्णय हूआ पारित
2- गाँव में मांस व्यापार के लिये मध्यप्रदेश मांस बिक्रय नियम के अंतर्गत चिंहित की गई जगह अंयत्र जगह बेंचने पर 200 रू का जुर्माना लगाया गया
3- पेय जल बितरण कर के रूप में ली जाने बाली राशि में पूरी पारदशिता की दी गई मंजूरी
4- सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार के दिन पंचायत में होगी जन सुनवाई
5- स्वक्ष इटमा स्वस्थ इटमा मिशन को मिली मंजूरी -जिसके अंतर्गत गाँव में कचड़ा गाड़ी का संचालन,कचड़ा पेटी स्थापना ,गंदला जल प्रवंधन,1000 बृक्ष का रोपण नाली निर्माण किया जायेगा।