¡Sorpréndeme!

Morbi Bridge Collapse:हादसे पर हम राजनीति नहीं कर रहे, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में हो जांच- खड़गे

2022-10-31 21 Dailymotion

Morbi Bridge Collapse: गुजरात में रविवार यानी 30 अक्टूबर को मोरबी में एक केबल ब्रिज गिर गया... जिसमें 130 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है... ऐसे में इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन लोग है... इसके लिए एसआईटी गठित कर दी गई है... इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा है कि इस पर हम राजनीति नहीं कर रहे हैं... लेकिन इसकी जांच SC-HC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए...