गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है। घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है। 50 लोग अब भी लापता हैं। बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह पुल रेनोवेशन के बाद हाल ही में शुरू किया गया था। उधर इस हादसे पर सियासत शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने इस घटना के बाद पीएम मोदी को ट्रोल किया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम ने बंगाल का ब्रिज टूटने पर टीएमसी सरकार पर सवाल उठाए थे