¡Sorpréndeme!

chhath puja: मंत्री एके शर्मा ने किया डूबते सूर्य को प्रणाम

2022-10-30 1 Dailymotion

छठ का पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी झलक हर क्षेत्र और राज्यों में देखने को मिल रही है। छठ की शुरूआत तो नहाय और खाय से शुरू हो गया था लेकिन आज डूबते सूर्य को लोग अर्घ्य देते है। ऐसा ही कुछ नजारा लखनऊ की घाटो पर देखने को मिला। दरअसल लखनऊ के गोमती बैराज घाट पर यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा को भी डूबते सूर्य को अर्घ्य देते देखा गया। एके शर्मा ने पूरी परंपरागत के तहत डूबते सूर्य को प्रणाम किया।