¡Sorpréndeme!

खबर का असर...रोडवेज के अधिकारी अब नहीं जाएंगे यूरो बस एक्सपो के लिए विदेश

2022-10-30 12 Dailymotion

कर्जे में डूबी रोडवेज के तीन अधिकारी अब यूनाइटेड किंगडम में होने वाले यूरो बस एक्सपो में नहीं जाएंगे। ऐसे में अब रोडवेज के लाखों रुपए बचेंगे। दरअसल, इन तीन में से दो अधिकारी दो माह पहले दुबई जा चुके हैं और वहां से मिले अनुभव का विशेष फायदा रोडवेज को नहीं हुआ।