हमारे देश में राष्ट्रपति का पद सबसे सर्वोच्च माना जाता है। राष्ट्रपति को कमांडर-इन-चीफ का दर्जा मिला है और वह देश की तीनों सेनाओं, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के मुखिया होते हैं। गणतंत्र दिवस या फिर राष्ट्रपति भवन में किसी खास मौके पर राष्ट्रपति के साथ साये की तरह चलने वाले उनके बॉडीगार्ड को आपने जरूर देखा होगा इसलिए उनकी सुरक्षा भी काफी खास होती है। इस यूनिट के जवानों के सिलेक्शन का तरीका भी काफी अलग होता है।
#ThesecurityoftheIndianPresident #thebestunitoftheIndianArmy #thePresidentistheheadofthethreearmies