¡Sorpréndeme!

Bihar केAurangabad में दिल दहला देने वाली घटना,Chhath Pujaका प्रसाद बनाते वक्त गैस सिलिंडर में धमाका

2022-10-29 72 Dailymotion

Bihar केAurangabad जिले में छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान हादसा हो गया है। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अलसुबह एलपीजी सिलेंडर में विस्‍फोट होने से करीब 40 लोग घायल हो गए। इनमें आम नागरिक और पुलिस वाले भी शामिल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।गैस सिलेंडर फटने की घटना में 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं...21 से ज्यादा लोग 70% से ज्यादा जले हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर है
#biharnews #Aurangabad #chhathpuja #cylinderblast