¡Sorpréndeme!

Gujarat Election परKejariwal का नया दांव, कौन होगा सीएम का उम्मीदवार? SMS से वोटर्स की राय जानेगी आप

2022-10-29 5,226 Dailymotion

Gujarat Election का एलान कभी भी हो सकता है। लेकिन चुनाव से पहले ही Aam Aadmi Party ने बड़ा दांव चला है। माना जा रहा है कि पार्टी सीएम पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ दांव खेल सकती है...ऐसे में केजरीवाल ने गुजरात में पंजाब की तरह कमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं...पंजाब चुनाव की तरह ही केजरीवाल ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है। अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? पंजाब में जनता ने भारी बहुमत दिया और भगवंत मान का नाम लिया था. अब इसी तर्ज गुजरात की जनता से केजरीवाल ने सुझाव मांगा है...और गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए. इसके लिए केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप नंबर पर SMS भेजकर कर आप अपनी राय दे सकते हैं.
#gujaratelection #arvindkejriwal #aamaadmiparty