¡Sorpréndeme!

Maharashtra Political Crisis: Shinde गुट में होगा बड़ा फेरबदल, Fadnavis की बढ़ेगी मुश्किलें

2022-10-28 16,440 Dailymotion

#eknathshinde #devendrafadnavis #maharastrapolitics
महाराष्ट्र की राजनीति में कब किसके गुट में कौन सेंध लगा दें इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है ....हम सभी ने पिछले महीने देखा कि कैसे सीएम शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के गुट में सेंध लगाकर सत्ता में आ गए अब कुछ ऐसा ही हाल शिंदे गुट में मंत्रियों के बीच में असंतोष पनप रहा है... जिससे यहां कि राजनीति एक बार फिर से गर्माने लगी है ...यदि ऐसा ही चलता रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब शिंदे गुट में होगा जो उद्धव के समय में हुआ था ...दरअसल शिंदे नीत शिवसेना के विधायक अपनी ही पार्टी के मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। असंतोष को जल्दी दूर नहीं किया गया तो, सत्तापक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।