¡Sorpréndeme!

Elon Musk Takes Control Of Twitter: एक्शन मोड में दिखे Elon Musk, CEO Parag Agarwal हुए टर्मिनेट

2022-10-28 9,022 Dailymotion

Elon Musk Takes Control Of Twitter: दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर अब विश्व के सबसे रईस एलन मस्क का हो गया है। मस्क ने इसकी कमान संभालते ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया. नौकरी से निकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं।
#elonmusk #twitter #paragagarwal