¡Sorpréndeme!

गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच का पहिया जाम, धुंआ निकलने से हड़कंप

2022-10-27 1 Dailymotion

बीना-कटनी रेलखंड के बीच मझगंवा फाटक और हर्दुआ के बीच गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसीकोच के पहिए के नीचे से धुंआ निकलने लगा। समय रहते सूचना पर ट्रेन रोककर धुंए पर काबू पाया। ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन तक चलती है, ट्रेन करीब एक घंटे लेट हो गई है।
#Railwaynews #MPnews