¡Sorpréndeme!

Hijab case में TV Debate को ‘सांप्रदायिक’ रंग देने पर News18 पर 50,000 Rs का जुर्माना, करें Video Delete

2022-10-27 18 Dailymotion


हिजाब मामले को लेकर हुई एक टीवी डिबेट को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ( NBDSA ) ने सख्त कदम उठाया है। बता दें कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए NBDSA ने निजी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने चैनल को अपनी वेबसाइट और सभी प्लेटफॉर्म से इस डिबेट शो के वीडियो को हटाने के भी निर्देश दिए हैं। इस वीडियो में हम आप को इस मामले की पूरी जानकारी देंगे

#Hijab #News18 #NBDSA #TVDebate #HijabCase #HWNews