¡Sorpréndeme!

Morena news: मुरैना गांव में साढ़े तीन दिन की मेहमानी करने पहुँचे हैं द्वारकाधीश

2022-10-27 2 Dailymotion

Morena गांव मैं बुधवार के दिन से उत्सव शुरू हो गया है क्योंकि बुधवार को मुरैना गांव में मेहमानी करने के लिए द्वारिकाधीश पहुंच गए हैं। द्वारिकाधीश अपनी द्वारिका छोड़कर साढ़े तीन दिन तक मुरैना गांव के दाऊजी मंदिर में ही मेहमानी करेंगे। जब तक द्वारिकाधीश मुरैना गांव में विराजमान रहेंगे तब तक मुरैना गांव में उत्सव का माहौल रहेगा। इसके साथ ही मंदिर पर मेला भी चलता रहेगा।