¡Sorpréndeme!

विद्युत लाइनों में स्पार्किंग से आग, आशियाना खाक, मवेशी भी झुलसे

2022-10-27 12 Dailymotion

एक भी घरेलू सामान नहीं बचा
सूखला और कृषि उपकरण भी जले
अरनोद. अरनोद थाना इलाके में दो अलग-अलग गांवों में विद्युत लाइन में स्पार्किंग से आग लग गई। इससे साखथली खुर्द गांव में आग से पूरा परिवार बेघर हो गया। यहां हालात यह हो गए कि खाद्यान्न भी नहीं बचा। ऐसे में ग्राम पंचायत