¡Sorpréndeme!

आग से कार खाक, बाड़ों, झाडि़यों सहित कई बार डम्पिंग यार्ड में लगी आग

2022-10-26 14 Dailymotion

पावली पर शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आग लगी। नगर निगम की दमकल गाडि़यों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण खुले स्थानों पर पडे़ कचरे, झाडि़यों आदि में आग लगी। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। गोलछा मोहल्ला में खड़ी कार में आग लग गई। आग