¡Sorpréndeme!

सड़कों की खराब हालत पर सीएम ने ली अफसरों की क्लास, गड्ढों पर की तल्ख टिप्पणी

2022-10-26 2,822 Dailymotion

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों की खराब हालत पर अफसरों की जमकर क्लास ली। खराब सड़कों का अनुभव जब खुद सीएम शिवराज को हुआ तो वह अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने अफसरों से कहा- मैं कल अचानक भोपाल की सड़कों पर निकला। हमीदिया रोड से शाहजहानाबाद होते हुए गुजरा। मुझे कल्पना नहीं थी कि सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब होगी। ये रोड किसके पास है। PWD और आप लोग यह बताएं कि सड़कों की जब राजधानी में इतनी दुर्गति है तो बाकी जगह क्या हालत होगी। अखबार गड्‌ढों की खबरों से भरे पड़े हैं। क्या मैं रोज गड्‌ढों की खबरें ही पढ़ता रहूं, ऐसा थोड़ी चलेगा।