¡Sorpréndeme!

Shimla के धामी गांव में 2 साल बाद हुआ Stone Pelting Festival, पत्थरों का अनोखा खेल, लोगों की मान्यता

2022-10-26 9 Dailymotion

Stone Pelting Festival: शिमला जिले के धामी के हलोग में पत्थरों का एक अनोखा मेला लगता है। सदियों से मनाए जा रहे इस मेले को पत्थर का मेला या खेल कहा जाता (Dhami Stone Pelting Fair) है। दीपावली से दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस मेले में दो समुदायों के बीच पत्थरों की जमकर बरसात होती है। ये एक प्रकार की रस्म के लिए किया जाता, जहां चोट लगने पर व्यक्ति के खून को मां भद्रकाली के चबूतरे पर लगाया जाता है।